उप्र : बिजनौर में पुलिस पर हमला, छह आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों ने आज पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया;

Update: 2017-10-19 03:39 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों ने आज पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अवैध खनन की सूचना पर नूरपुर थने पर तैनात पुलिस उपिनरीक्षक अभितेन्द्र दो आरक्षियों के साथ पोपला जागीर गांव पहुॅचे।

वहां पर तीन बुग्गियों से अवैध खनन की हुयी मिट्टी ले जा रहे लोगों को रोकने पर उन लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट करते हुए पथराव किया।

सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस पहुुंचकर पथराव कर रहे इरफान, इमरान अहमद, अजीम, सलीम, सफीक और करान को गिरफ्तार कर लिया।
Full View

Tags:    

Similar News