उप्र : सड़क दुर्घटना महिला की मृत्यु, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-14 00:20 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मण्डौली निवासी श्रीमती कलावती (65) घर से दवा लेने अर्जुनपुर चौराहा जा रही थी । इस दौरान लखनऊ से सीतापुर जा रही जीप ने चौराहे पर खड़ी ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे चल रही श्रीमती कलावती को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा रिक्शा पर बैठे दोनों लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।