यूपी की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है : मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है और सूबे को लूटने वालों को चुन-चुनकर साफ करने में लगी है। 

Update: 2017-03-01 15:13 GMT

महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है और सूबे को लूटने वालों को चुन-चुनकर साफ करने में लगी है। मोदी ने आज यहां ‘विजय शंखनाद रैली’ को संबोधित करते हुए कहा “उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है।

इस चुनाव में जिन्होंने 15 साल तक प्रदेश को लूटा है, उन सबको लोग चुन-चुनकर साफ करने में लगे हैं। मैं देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन उत्तर प्रदेश ने राजनीति से गंदगी हटाने का फैसला ले लिया है।” विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि पांचों चरण का लोगों ने हिसाब लगा लिया है, अब बचने की कोशिश बेकार है।

मोदी ने कहा,“इंद्रधनुष के सात रंग होते हैं और उत्तर प्रदेश में भी सात चरण में चुनाव हो रहे हैं, अब छठे और सातवें चरण का मतदान भी आपके हाथ में है। प्रदेश की जनता को इस बार भाजपा को ऐसा बहुमत देना है जो पहले किसी भी दल को हासिल नहीं हुआ है।

यह चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस से मुक्ति का चुनाव है।” उन्होंने कहा, “यह चुनाव अपने परायों के बीच भेद से मुक्त करने का चुनाव है, यह चुनाव सबको समान अवसर मिले इसके लिए है, यह चुनाव ऊंच और नीच के भेदभाव को तोड़ने वाला चुनाव है,यह चुनाव भाई-भतीजावाद के खिलाफ है। ” 
 

Tags:    

Similar News