उप्र : पदोन्नति विधेयक को लेकर राजनाथ से मिले आरक्षण समर्थक
गृहमंत्री से उनके लखनऊ स्थित आवास पर हुई मुलाकात में आरक्षण समर्थकों ने ज्ञापन सौंपकर लंबित विधेयक लोकसभा से अविलंब पारित कराने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-28 23:22 GMT
लखनऊ। लोकसभा में पिछले चार वर्षो से लंबित पदोन्नति में आरक्षण संबंध 117वां संविधान संशोधन विधेयक को अविलंब पारित कराने की मांग को लेकर शनिवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (उप्र) का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला।
गृहमंत्री से उनके लखनऊ स्थित आवास पर हुई मुलाकात में आरक्षण समर्थकों ने ज्ञापन सौंपकर लंबित विधेयक लोकसभा से अविलंब पारित कराने की मांग की।
ज्ञापन लेने के बाद राजनाथ ने संघर्ष समिति संयोजकों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लंबित पदोन्नति विधेयक को पास कराने की दिशा में कार्यवाही कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, आर.पी. केन, अजय कुमार, अंजनी कुमार, बनी सिंह व सुनील कनौजिया शामिल थे।