उप्र : राष्ट्रपति कोविंद कुंभ मेला पहुंचे, योगी ने दिया गुलाब
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंचे। प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे राष्ट्रपति का स्वागत करने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-18 02:03 GMT
प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंचे। प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे राष्ट्रपति का स्वागत करने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। नाईक और योगी ने राष्ट्रपति को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कोविंद ने संगम नोज पर गंगा, यमुना और अ²श्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। संगम नोज क्षेत्र का भ्रमण भी किया। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कोविंद कुंभ आने वाले वह देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं। उनके पहले देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्ष 1953 में कुंभ मेला आए थे और संगम में पुण्य की डुबकी लगाई थी।