यूपी विधानसभा चुनाव: सपा ने 6 और  प्रत्याशियों की सूची जारी की

 समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये छह और प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।;

Update: 2017-01-30 13:28 GMT

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये छह और प्रत्याशियों की सूची जारी की है । सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कल शाम यहां बताया कि फतेहपुर जिले के विन्दकी से दीन दयाल गुप्ता, लखनऊ के मलिहाबाद सीट से राजबाला रावत तथा इलाहाबाद के हंडिया क्षेत्र से निधि यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

उन्होने बताया कि देवरिया के बरहज क्षेत्र से पी डी तिवारी, बलिया नगर से लक्ष्मण गुप्ता तथा मऊ जिले के मधुवन सीट से श्रीमती सुमित्रा यादव को पार्टी प्रत्याशी होगे । 
 

Tags:    

Similar News