यूपी चुनाव : राहुल और अखिलेश का रोड शो
यूपी की सांस्कृतिक नगरी कई ऐतिहासिक मौकों का गवाह बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 16:32 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी शनिवार को कई ऐतिहासिक मौकों का गवाह बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो गया। दोनों युवा नेता लगभग पांच घंटे तक उप्र को मथने का काम करेंगे।
राहुल-अखिलेश के रोड शो की शुरुआत कचहरी से हुई यहां दोनों नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो गोदौलिया तक जाएगा। इसके बाद दोनों नेता काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।