यूपी चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 29.3 फीसदी मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में आज दोपहर 12 बजे तक औसतन 29.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में आज दोपहर 12 बजे तक औसतन 29.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। राज्य के पश्चिमी इलाकों के 15 जिलों की 73 सीटों पर हो रहे मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोड बडी गडबडी की सूचना नहीं है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 29.3 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल लिये हैं। इस चरण में करीब 2.60 करोड मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मत एटा में करीब 31 प्रतिशत पडे हैं।
मुजफ्फरनगर में 25 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट डाल लिये हैं जबकि बुलन्दशहर में 24 प्रतिशत वोट पडे हैं। मतदान के प्रति महिलाओं और विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
अलीगढ, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, मेरठ, और हापुड समेत विभिन्न जिलों में सुबह से मतदान केन्द्रों पर महिलाओं और युवाओं की लम्बी कतार देखी गयी। मथुरा के मांठ क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर विकास कार्य को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया वहीं फिरोजाबाद के नगला में वोटिंग का बहिष्कार किया गया। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
.99