यूपी चुनाव: कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इसके साथ ही उसने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत मिली सभी 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।;

Update: 2017-02-04 17:37 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इसके साथ ही उसने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत मिली सभी 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है।

पार्टी ने अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची 22 जनवरी को, 25 उम्मीदवारों की 25 जनवरी को तथा 29 प्रत्याशियों की सूची दो फरवरी को जारी की थी। आज 11 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। सूची इस प्रकार है ।

 अंगद चौधरी - कादीपुर सु 2- श्री संजय पांडे -विश्वनाथगंज 3-श्रीमती कमला सिसोदिया - मनकापुर सु 4-श्री आलोक प्रसाद -महाराजगंज सु 5-श्रीमती चिंता यादव -कैंपियारगंज 6-अजय शंकर दुबे -मुंगरा बादशाहपुर 7-डॉ जनक कुशवाह -मोहम्मदाबाद 8-समद अंसारी - वाराणसी उत्तर 9-अनिल गोंड -दुधी सु 10-श्री साहब सरन पासी - बछरावां सु 11- सुरेश निर्मल -सालोन।
 

Tags:    

Similar News