मंगलवार तक यूपी पुलिस प्रमुख का पदभार संभालेंगे ओ.पी.सिंह

केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओ.पी. सिंह के उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभालने की संभावना है;

Update: 2018-01-21 23:51 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओ.पी. सिंह के उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभालने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ओ.पी. सिंह को यूपी का पुलिस प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने ओ.पी. सिंह के नाम का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा था। ओ.पी. सिंह पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की जगह लेंगे।

ओ.पी.सिंह के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को थी। इसी दिन सुलखान सिंह सेवानिवृत्त हुए थे।

कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग द्वारा रविवार को अनुमोदन किए जाने के बाद 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओ.पी.सिंह को सोमवार को मौजूदा पद से मुक्त कर दिया जाएगा और वह अपनी नई जिम्मेदारी देर शाम तक या मंगलवार तक संभाल लेंगे।

इससे पहले ओ.पी. सिंह केंद्र व उत्तर प्रदेश में कई पदों पर रहे हैं और आंतरिक सुरक्षा, अपराध जांच, कानून व व्यवस्था, खुफिया विभाग के लिए काम कर चुके हैं और बड़े आयोजनों जैसे इलाहाबाद में 'कुंभ मेला' की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस प्रमुख के रूप में नेपाल से लगे क्षेत्र में उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए नई रणनीतिक विकसित की और 1992-93 में आतंकवादी गतिविधियों का सफाया किया।

Full View

Tags:    

Similar News