उप्र : मिर्जापुर में बनेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के लोगों को 10 जून को एक और तोहफा देने जा रही हैं;

Update: 2018-06-09 23:35 GMT

मिजार्पुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के लोगों को 10 जून को एक और तोहफा देने जा रही हैं। उनके प्रयास से मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है। यह केंद्र चुनार के पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा।  

इससे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्वाचल के गाजीपुर जिले में खुल चुका है। इसके अलावा झांसी और पीलीभीत में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं। सरकार ने फैसला लिया है कि जहां-जहां मुख्य डाकघर में जगह उपलब्ध है, वहां पर पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे। 

पूर्वाचल के लगभग हर जिले से काफी तादाद में लोग खाड़ी देशों, सिंगापुर, बैंकॉक, अफ्रीकी देशों में नौकरी के लिए जाते हैं। जनपद में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से पासपोर्ट के लिए जनपदवासियों को अन्य जिलों या लखनऊ स्थित कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Full View

Tags:    

Similar News