यूपी :बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

 उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार रात एक कपड़ा एवं सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-08-11 13:04 GMT

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार रात एक कपड़ा एवं सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रात करीब दस बजे कपड़ा एवं सर्राफा कारोबारी राजू उर्फ राजेश पाण्डेय (50) कार से घर जा रहे थे । कोतवाली इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में श्री पाण्डेय को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई । घटना के बाद हत्यारे फरार हो गये ।

इस घटना से व्यापारियों को आक्रोष व्याप्त है।इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

Tags:    

Similar News