उप्र : संदिग्ध हालात में छत से गिरकर विवाहिता की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की कांशीराम कॉलोनी की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर शनिवार को संदिग्ध हालात में एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई है

Update: 2020-03-22 00:33 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की कांशीराम कॉलोनी की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर शनिवार को संदिग्ध हालात में एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई है। मृतका की बड़ी बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, "शनिवार को शहर की कांशीराम कॉलोनी की तीसरी मंजिल की छत से गिर कर 22 वर्षीय विवाहिता मनीषा की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।"

उन्होंने बताया कि मृतक की बड़ी बहन ने अपने देवर (मृतका के पति) पर शराब पीने के लिए पैसे न देने पर छत से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि उसके पति ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की बात बताई है। एएसपी ने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News