उप्र : मकान मालिक ने पत्रकार पर कराया हमला

उत्तर प्रदेश की राजधानी के काकोरी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े एक पत्रकार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया;

Update: 2018-02-05 22:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के काकोरी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े एक पत्रकार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पति को पिटते देख उनकी पत्नी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। 

पुलिस इसे किराए के मकान को लेकर विवाद बता रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

काकोरी थाना में किराए के मकान में रहने वाले पत्रकार आबिद अली का अपनी मकान मालकिन मेहर जान अंसारी उनके पति अब्दुल अंसारी से मकान को खाली कराए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। 

रविवार को मकान मालिक अब्दुल अंसारी बाहर आए और पत्रकार आबिद अली का बाहर बुलाया, जिसके बाद गली और प्लाट में छिपे भतीते व उसके साथियों ने आबिद पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पति की पिटाई होती देख आबिद की पत्नी आयशा आबिद ने घर के बाहर निकलकर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की, जिसे देख बदमाश भाग निकले। 

हमले में आबिद अली को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। 

सीओ संतोष सिंह ने बताया कि मामला किराए के मकान को लेकर है। इस मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News