उप्र : फिरोजाबाद में हत्यारा बेटा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के फरिहा क्षेत्र से पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-10-08 23:27 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के फरिहा क्षेत्र से पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) डा0 मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि गत दो अक्टूवर को नगला खरगा निवासी अजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में नवलपुर निवासी मृतक के साले सुनील ने फरिहा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। 

उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी(सीओ) के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी । टीम ने जांच के दौरान पाया कि मृतक अजय कुमार की पत्नी की मृत्यु छह साल पूर्व हो गयी थी। वह दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन 16 वर्षीय उसके पुत्र कौशलेन्द्र के विरोध करने पर अजय उसके साथ मारपीट करता था। इससे क्षुब्ध होकर कौशलेन्द्र ने गोली मारकर अपने पिता अजय की हत्या कर दी। 

पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र कौशलेन्द्र को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस बरामद कर लिया। 

Tags:    

Similar News