उप्र : रिश्वत लेने के मामले में दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया

रिश्वत लेने के मामले में देर रात एसएसपी जे. रविन्द्र गौड़ ने कांठ थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक राजेश कुमार कंबोज और सिपाही आदेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया;

Update: 2018-05-21 11:52 GMT

मुरादाबाद। रिश्वत लेने के मामले में देर रात एसएसपी जे. रविन्द्र गौड़ ने कांठ थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक राजेश कुमार कंबोज और सिपाही आदेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

यूपी पुलिस एक बार फिर ऐसे पुलिसकर्मियों की वजह से शर्मसार हो गई है। वहीं महकमे पर रिश्वत लेने का दाग लगा तो एसएसपी ने जरा भी देरी न करते हुए मिली शिकायत के आधार पर जांच बैठा दी और तत्काल कार्यवाही भी अमल में लाई। अचानक हुई देर रात में इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के मुताबिक आवेदक नाजिम ने उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर उपनिरीक्षक राजेश कुमार काम्बोज और आरक्षी आदेश कुमार थाना कांठ द्वारा आवेदक के ट्रैक्टर को पकड़ कर छोड़ने के एवज में 10,000 रुपये लेने और शिकायत करने के उपरान्त रिश्वत की रकम वापस करने सम्बन्धी गंभीर आरोप लगाए थे। 

मामला रिश्वत का था और काफी गंभीर था जिसकी वजह से एसएसपी जे. रविन्द्र गौड़ द्वारा तत्काल जांच करवाई गई। जांच कराये जाने पर आरोप सही पाए गए, जिसके फलस्वरुप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजेश कुमार काम्बोज चौकी प्रभारी डेहरा थाना कांठ एवं आरक्षी आदेश कुमार थाना कांठ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

Tags:    

Similar News