उप्र : राज्यपाल नाईक ने आजाद को याद किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें याद किया

Update: 2018-07-23 22:51 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने यहां के लालबाग चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राज्यपाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों ने स्वराज्य प्राप्त करने के लिए काम किया और समाज को वैचारिक दृष्टि से भी जागरूक किया। इन सभी के कार्यो से देश को स्वराज्य प्राप्त हुआ। 

उन्होंने कहा, "आज के अवसर पर हमें स्वराज्य को सुराज में परिवर्तित करने का संकल्प लेना चाहिए, यही महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।" 

कार्यक्रम में महापौर डॉ. संयुक्ता भाटिया, पूर्व महापौर दाऊजी गुप्त, शहीद स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष उदय खत्री, सुनील शास्त्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राज्यपाल ने समाजसेवी भय्याजी का स्मरण कर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Full View

Tags:    

Similar News