उप्र : छत्तीसगढ़ में शहीद हुए 2 जवानों के आश्रितों को नौकरी देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 02:47 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान जनपद गाजीपुर निवासी अर्जुन राजभर और जनपद वाराणसी निवासी रविनाथ सिंह पटेल के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।