यूपी:  फुलपुर से दाे प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

 उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फुलपुर लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए आज फुलपुर से दाे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।;

Update: 2018-02-17 17:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर एवं फुलपुर लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए आज फुलपुर से दाे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार इन सीटों के लिए अब तक चार उम्मीदवरों अपने नामांकन भरे है।

फुलपुर से आज बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया लाल एवं लोहिया संयुक्त समाजवादी दल के उम्मीदवार रमेश ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व 13 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही राष्ट्रीय अपना दल के उम्मीदवार जयसिहं यादव फुलपुर से तथा कल 16 फरवरी को सर्वोदय भारत पार्टी के प्रत्याशी गिरीश नारायण पाण्डेय अपना नामांकन भर चुके है ।
इन दोनों सीटों पर अब तक चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होने बताया कि इन सीटों के लिए 20 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे तथा 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएंगी।नाम वापस 23 फरवरी तक लिए जा सकेंगे तथा 11 मार्च को मतदान कराया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News