यूपी: अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत 

 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कल रात पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दो शव बरामद किये वहीं एक युवक की सड़क दुर्घटना में और एक की ट्रेन से गिरने से मृत्यु हो गयी।;

Update: 2018-04-06 12:18 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कल रात पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दो शव बरामद किये वहीं एक युवक की सड़क दुर्घटना में और एक की ट्रेन से गिरने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने आज यहां बताया कि मडिहान क्षेत्र के बेलाजंगल में मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति शव बरामद किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाने की बात कही है।

दूसरी घटना पडरी थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिर जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार आजमगढ जिले निवासी अनिल यादव (33) मुबंई में पेंटिंग का काम करता था। वह घर लौट रहा था। कल रात वह ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।

एक अन्य घटना में हलिया क्षेत्र के महेशपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर डारम्डगंज निवासी दो युवक गुलाम हुसैन और शमशुद्ददीन बाईक से जा रहे थे। अचानक उनकी बाईक अंसतुलित होकर फिसल गयी जिससे करिया की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अदलहाट क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि राजस्थान प्रान्त निवासी सुखदेव यहां एसआरएसी कम्पनी में चौकीदार था। बीती रात नारायणपुर में स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पीपल के वृक्ष के डाली पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के जरिए उसके विषय में जानकारी मिली है। उसके परिजनों को सूचित किया गया है।

Tags:    

Similar News