उप्र : मांस तस्करी के शक में पिकअप में लगाई आग

कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय चौकी क्षेत्र में रविवार की रात कुछ लोगों ने पशु-मांस ले जाने के शक में पिकअप गाड़ी में आग लगा दी;

Update: 2018-08-28 01:04 GMT

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय चौकी क्षेत्र में रविवार की रात कुछ लोगों ने पशु-मांस ले जाने के शक में पिकअप गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने थाना कटघर में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाहन संख्या यूपी 21 बीएन 2796 में मवेशियों की हड्डी भरकर संभल जिले ले जाई जा रही थी। तभी कुछ लोगों को गाड़ी में पशु-मांस ले जाने का शक हुआ। उन्होंने वाहन को रोक लिया गया। भीड़ द्वारा गाड़ी को रोककर पूछताछ शुरू कर दी गई।

इस दौरान काफी हंगामा हुआ और गाड़ी में सवार दो लोगों से मारपीट की गई। दोनों गाड़ी छोड़कर भाग गए। इस हंगामे के बीच किसी ने उस पिकअप वाहन में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में गाड़ी धू-धू कर जल उठी। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स के पहुंचते ही गाड़ी में आग लगाने वाले शरारती तत्व वहां से फरार हो गए। 

सीओ (कटघर) सुदेश कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि मवेशियों की हड्डी से लदी हाजी असलम की एक गाड़ी गलशहीद इलाके से निकली थी। करूला क्षेत्र में पहुंचते ही उसमें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चालक से हाथापाई करने के बाद गाड़ी में आग लगा दी गई। थाना कटघर में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Full View

Tags:    

Similar News