यूपी डायल-100 पर चंद मिनटों में पुलिस ने 2 चोरों को दबोचा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट डायल-100 का आज यहां एक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।;
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट डायल-100 का आज यहां एक सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। हुआ यूं कि शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ श्रीवास्तव सपरिवार लखनऊ गये थे।
चोरों ने मौका देखकर आज तडके करीब तीन बजे उनके घर धावा बोल दिया। मकान मालकिन जग रहीं थी और उन्होंने तत्काल आहट होने पर 100 नम्बर पर फोन कर दिया। चंद मिनटों में ही पुलिस वहां पहुंच गयी और दो चोरों को मयसामान दबोच लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव ने बताया कि दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो फरार हो गये। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अनन्त देव के अनुसार चोर सामान नहीं ले जा पाये थे। साहस के साथ 100 नम्बर डायल करने के लिए मकान मालकिन को सम्मानित किये जाने पर विचार किया जा रहा है।