उप्र : चचेरे भाई ने किशोरी से दुष्कर्म किया
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मारकुंड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी चचेरी नाबालिग बहन से कथित रूप दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।;
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मारकुंड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी चचेरी नाबालिग बहन से कथित रूप दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मारकुंड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चित्रसेन सिंह ने बुधवार को बताया, "सोलह साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की यह घटना 11 अप्रैल की दोपहर की है। उस समय लड़की अपने पिता को खेत से खाना देकर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी उसी का 22 वर्षीय चचेरा भाई उसे रास्ते से पकड़ कर सूनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।"
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने यह मुकदमा मंगलवार शाम दर्ज करवाया है। लड़की को आज(बुधवार को) चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।