यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेगा अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल और राज्य सरकार के बीच निवेश किये जाने के सम्बंध में बातचीत होने की संभावना है।
इस मौके पर राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों की भी उपस्थिति की संभावना है। इसके साथ ही अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि भी आज शाम ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात इलाहाबाद में 2019 में आयोजित अर्धकुम्भ मेले की तैयारियों के सिलसिले में होगी। मुख्यमंत्री करीब चार बजे चित्रकूट से लखनऊ लौटेंगे। उसके बाद ही इन दोनों की मुलाकात उनसे निर्धारित की गयी है।