उप्र : कैंसर पीड़ित कैदी की अस्पताल में मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की जेल में बंद कैंसर से पीड़ित एक विचाराधीन कैदी की सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई;

Update: 2020-03-30 22:06 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की जेल में बंद कैंसर से पीड़ित एक विचाराधीन कैदी की सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी सीएमएस ने दी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. संपूणार्नंद मिश्रा ने बताया कि जेलकर्मियों ने शनिवार की मध्य रात विचाराधीन कैदी राघवेन्द्र (50) को कैंसर का इलाज करने के लिए गंभीर हालत में यहां भर्ती करवाया था, जिसकी इलाज के दौरान सोमवार दोपहर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कैदी जीभ में कैंसर से पीड़ित था और उसका इलाज कानपुर अस्पताल में भी हुआ था। उसे जिस समय यहां लाया गया था, उस समय उसके शरीर में सिर्फ हड्डियां बची थीं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित कर लिया गया है और जेल प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

इस संबंध में डिप्टी जेलर वी.पी. सिंह से विस्तृत जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News