उप्र : ईंट-भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठे पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक मजदूर की की गोली मारकर हत्या कर दी;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठे पर सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक मजदूर की की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, एक मजदूर का पीट-पीट कर जख्मी कर दिया और फरार हो गए।
मगंलवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को नानपारा सीएचसी भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसपी ने नानपारा पुलिस को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
नानपारा कोतवाली के माघी गांव निवासी इलियास का अमवा हुसैनपुर के पास अमन ब्रिक फील्ड नामक ईंट भट्ठा है। वहां काम करने वाला श्रमिक गंगाराम (37) और कुरकुट (31) सोमवार रात भट्ठे पर ही सोए थे। बताते हैं कि देर रात करीब डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद बदमाश भट्ठे पर पहुंचे, जिनकी आहट सुन कर जागे दोनों मजदूरों ने शोर मचाना चाहा। इस पर बदमाशों ने गंगा राम की गोली मार कर हत्या कर दी और कुरकुट को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।
वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सभाराज यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। एसपी सभाराज ने नानपारा पुलिस को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सुंदर की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया।