उप्र : भदोही में मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ सांड

गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आवारा गायों और सांड़ों से किसान परेशान हैं। प्रदेश में सांड़हत्या पर शायद प्रतिबंध नहीं है;

Update: 2018-07-07 23:55 GMT

भदोही। गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आवारा गायों और सांड़ों से किसान परेशान हैं। प्रदेश में सांड़हत्या पर शायद प्रतिबंध नहीं है, इसलिए भदोही जिले में एक सांड को ग्रामीणों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। यह क्रूरता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

घटना के बाद 'डायल-100' पर फोन डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई, भले लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एक नेता के हस्तक्षेप की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं किया। 

जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के पिलखुना गांव में यह घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सांडहत्या का वीडिओ अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों लोग बेजुबान पशु को घेरकर और दौड़ा-दौड़ा कर मार रहे हैं। 

पता चला है कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक युवक को सांड ने घायल कर दिया था। युवक इस समय बीएचयू के अस्पताल में मौत से जूझ रहा है। उसके गुस्साए परिजनों और बस्ती के लोगों ने एक सांड को देखते ही उस पर अपनी असहिष्णुता दिखा दी। बाद में पता चला कि जिसे मार डाला गया, वह दूसरा सांड था। 

बेशर्मी की हद तो तब हो गई, जब बेजुबान को बचाने के बजाय लोग उसकी पिटाई का वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कारवाई के बजाय सुलह-समझौता करा दिया।

ऊंज इलाके केप्रभारी निरीक्षक का कहना है कि लोगों ने आपस में सुलह कर लिया है। जब कोई तहरीर देगा, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

यह पूछे जाने पर कि जब समझौता हो गया, तब क्या सांड के परिजन मुकदमा दर्ज कराने थाने आएंगे? इस पर एसओ का जवाब था, "फिर तो अफसरों से बात करनी पड़ेगी।"

Full View

Tags:    

Similar News