उप्र : सपा नेत्री समेत 12 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) नेत्री समेत 12 लोगो के खिलाफ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) ने जमानती वारंट जारी किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-01 23:45 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) नेत्री समेत 12 लोगो के खिलाफ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) ने जमानती वारंट जारी किया है।
पलटन बाजार निवासी हाजिरा बेगम ने इसी साल सात अप्रैल को सपा नेत्री श्रीमती महिमा गुप्ता समेत 12 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया था।
इस मामले में कल शाम सीजेएम अदालत ने महिमा गुप्ता समेत सभी 12 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए 24 नवम्बर को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।
महिमा गुप्ता शहर के चिलबिला कस्बे की निवासी हैं और नगर पालिका परिषद के चुनाव में सपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं।