उप्र : हत्या का आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 10,000 रुपये के इनामी अपराधी देवेंद्र को गिरफ्तार किया;

Update: 2017-12-19 21:56 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 10,000 रुपये के इनामी अपराधी देवेंद्र को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी आठ साल से हत्या और जान लेवा हमले के आरोप में वांछित चल रहा था। 

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, "दिसंबर 2009 में बड़गांव थाना के ग्राम व पोस्ट बहेड़ा निवासी संजीव कुमार के पिता देशराज की सिसोना जमालपुर के सामने उसी के गांव के रहने वाले पांच अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं संजीव कुमार पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। इस मामले में बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।"

बबलू ने कहा कि इस मामले में आरोपी रहे देवेंद्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बड़गांव पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12.05 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवेंद्र को बड़गांव टैंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News