उप्र : 5-5 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह फुगाना थाना क्षेत्र से हत्या कर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-12 22:52 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने शनिवार सुबह फुगाना थाना क्षेत्र से हत्या कर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया, "शनिवार सुबह फुगाना थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या और डकैती के मामले में फरार दो वांछित बदमाश जनपद से कहीं और जाने के लिए बस अड्डे पर आए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों बदमाश राजवीर और तेजवीर उर्फ खिलौना उर्फ राजेंद्र को फुगाना बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।"
पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।