उप्र : बरेली में लूटपाट करने वाला इनामी बदमाश मुरादाबाद में गिरफ्तार

शहर की सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश राजेंद्र उर्फ रविंदर को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-06-10 23:40 GMT

मुरादाबाद। शहर की सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश राजेंद्र उर्फ रविंदर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश पर बरेली में दो लाख की लूट की वारदात समेत डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों को अंजाम देने का आरोप है। बरेली में इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 

इनामी बदमाश मुरादाबाद के आदर्श नगर का ही रहने वाला है। इनामी बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के मामले का खुलासा करते हुए एसपी (सिटी) अंकित मित्तल ने बताया कि बरेली में दो लाख रुपये से भरा सूटकेस लूटने के बाद इस पर बरेली पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह बदमाश सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद है। तत्काल सूचना के आधार पर पुलिस टीम को इसकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया जहां खुद को घिरता हुआ देख इसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। 

पुलिस ने भी इसकी घेराबंदी करते हुए इसे सिविल लाइन क्षेत्र से ही 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा और खोखा एक कारतूस समेत हिरासत में ले लिया। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, अजयपाल सिंह, सिपाही नरेंद्र शर्मा, अनुज कुमार और पुरुषोत्तम कुमार शामिल रहे।

Full View

Tags:    

Similar News