उप्र :कर्ज में डूबने के कारण सभी सदस्यों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली क्षेत्र के भुअर निरंजनपुर के एक व्यापारी द्वारा कर्ज में डूबने के कारण परिवार के सभी चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-06-06 12:41 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली क्षेत्र के भुअर निरंजनपुर के एक व्यापारी द्वारा कर्ज में डूबने के कारण परिवार के सभी चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात शिव कुमार जायसवाल के परिजनों ने जहर खा लिया जिससे तीन व्यक्तियों की मौत कल हो गयी थी तथा एक सदस्य ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान गत रात दम तोड़ दिया। 

सूत्रों ने बताया है कि शिव कुमार जायसवाल मूल निवासी नवाबगंज गोण्डा का है और वह यहां बेसन, आटा तथा घी की सप्लाई का काम करता था। बैंक तथा सूदखोरों के कर्ज से वे बेहद परेशान होने के कारण उसने और उनकी पत्नी मीना ने सलफास खा लिया। इसकी जानकारी बेटे आयुष तथा बेटी मुस्कान को हुई तो उन दोनों ने भी सलफास खा लिया। 

सूत्रों के अनुसार चारों को जिला चिकित्सालय बस्ती में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शिव कुमार जायसवाल (45), पत्नी मीना जायसवाल (40), बेटा आयुष (17) की मौत हो गयी जबिक गम्भीर हालत में बेटी मुस्कान को गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां उसने बीती रात दम तोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News