उप्र : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहर खाकर जान दी
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में सोमवार को पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी है;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-25 01:33 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में सोमवार को पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बसौरा गांव में सोमवार को युवक रामू प्रजापति (25) का उसकी पत्नी हेमवती से विवाद हो गया था, कुछ देर बाद उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लिए जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है।"
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।