उप्र : प्रतापगढ में 84 पेटी शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के फतनपुर क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक कार से 84 पेटी शराब बरामद की;

Update: 2019-07-28 02:25 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के फतनपुर क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक कार से 84 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर तिवारी ढाबा के पास पुलिस ने शक के आधार पर एक कार को रोका जिसके बाद उसमें सवार तीन तस्कर कार को छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने तलाशी लेने पर 84 पेटी शराब बरामद की जिसकी कीमत करीब दो लाख 80 हजार रुपया आंकी गयी है। 

उन्होने बताया कि कार के अंदर रखे आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात को देखने पर पता चला है कि तीनों तस्करों में अनिल जायसवाल,उसका पिता गुलाब जायसवाल संत रविदास नगर और जाहिद खान जौनपुर का निवासी है।  शराब को हरियाणा से जौनपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। 

पुलिस के अनुसार तीनो शातिर तस्कर है और इनके खिलाफ अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News