उप्र : 7 बदमाशों को जिलाबदर का आदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने निकाय चुनाव के मद्देजनर सात बदमाशों को जिलाबदर का आदेश दिया है;

Update: 2017-11-14 23:40 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने निकाय चुनाव के मद्देजनर सात बदमाशों को जिलाबदर का आदेश दिया है। 

अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिला मजिस्ट्रेट योगेश्वर राम मिश्र ने निगम चुनाव भयमुक्त एवं सुव्यवस्थित ढ़ंग से कराने के लिए आज यह आदेश किया।

श्री मिश्र ने सिगरा थाने क्षेत्र घोषित बदमाशों अभिषेक सिंह उर्फ छोटू, जैतपुरा के सुक्खू, इमरान एवं रवि कुमार सोनकर, शिवपुर के विंजे उर्फ विनय, चोलापुर के तुलसी यादव और गोलू पांडेय को जिलाबदर करने का आदेश दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News