यूपी: दूसरे चरण में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ

  उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।;

Update: 2017-02-15 18:00 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर आज छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार करीब 65 फीसदी वोट पडे हैं। उनका कहना था कि मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से निपट गया। कहीं से गडबडी की सूचना नहीं है।

उधर, सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक( कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने राज्य में शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा करते हुए कहा कि कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे। मतदाताओं के उत्साह के बीच हुए मतदान में बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार,रामपुर में मुख्तार अब्बास नकवी और मोहम्मद आजम खान , शाहजहांपुर के तिलहर में जितिन प्रसाद तथा अमरोहा में क्रिकेटर चेतन चौहान ने वोट डाले।
 

Tags:    

Similar News