उप्र : 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक ने रविवार दोपहर छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है;
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक ने रविवार दोपहर छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थरियांव के थानाध्यक्ष (एसओ) विनोद कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक जसवंत लोधी (23) ने टॉफी देने के बहाने रविवार दोपहर पड़ोस की छह साल की बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की। घटना के समय बच्ची का पिता और उसकी मां फतेहपुर शहर के लोधीगंज दवा लेने चली गए थे।
उन्होंने बताया कि जब माता-पिता घर वापस लौटे तो बच्ची की हालत देखकर पूछताछ की, तभी घटना का खुलासा हुआ।
एसओ ने बताया कि देर रात तक मामले में सुलह के लिए ग्रामीण पंचायत भी करते रहे, लेकिन बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांव पहुंचकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और उससे घटना बावत पूछताछ की जा रही है, मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।