उप्र : गाजियाबाद में 5 मंजिली इमारत गिरी, 13 लोग फंसे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में रविवार को एक निर्माणाधीन 5 मंजिली इमारत गिर गई। मलबे में 13 लोग फंस गए;

Update: 2018-07-23 00:10 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में रविवार को एक निर्माणाधीन 5 मंजिली इमारत गिर गई। मलबे में 13 लोग फंस गए। अब तक 6 लोगों को सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल भेज गया है। अभी भी 7 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है।  

मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक किसी के मृत होने की कोई सूचना नहीं है।

थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच मंजिली इमारत अचानक ढह गई। मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। अब तब 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें 2 बच्चे 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है। एडीएम सिटी ने बताया कि लोगों के दबने की फिलहाल सूचना मिली है। इस हादसे में बचाव टीम ने कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया है।

पुलिस के मुताबिक, थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में एक निर्माणाधीन 5 मंजिली इमारत गिर गई है। मौके पर पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। कुछ मजदूरों को निकालकर हॉस्पिटल भेज गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News