उप्र : 2 वाहनों की भिड़ंत में 5 घायल
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑल्टो और बोलेरो जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-29 13:31 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑल्टो और बोलेरो जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इनमें दो लोगों की हालत गंभीर है। अतर्रा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने बुधवार को बताया, "अतर्रा कस्बे के विनोद कुशवाहा अपनी बोलेरो जीप से बांदा जा रहा था और एक ऑल्टो कार बांदा से भरतकूप आ रही थी, तभी नगनेधी गांव के पास अचानक ऑल्टो कार का अगला पहिया पंक्च र हो गया और वह अनियंत्रित होकर बोलेरो जीप से टकरा गई।"
उन्होंने बताया, "हादसे में ऑल्टो सवार विक्की (28), मुकेश (23), महेश (30), गोरेलाल (27) और बोलेरो चालक विनोद (30) घायल हो गए हैं। इनमें मुकेश और विक्की की हालत नाजुक है।"