उप्र : बस्ती में घाघरा नदी में नाव डूबी 4 लोग लापता
उत्तर प्रदेश में बस्ती के दुबौलिया क्षेत्र में आज घाघरा (सरयू) नदी में एक नाव डूबने से चार लोग लापता हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-28 21:49 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के दुबौलिया क्षेत्र में आज घाघरा (सरयू) नदी में एक नाव डूबने से चार लोग लापता हो गए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया पारा गांव के लोग सरयू नदी के उस पार खेतों पर काम करने गये थे। देर शाम को लौटते समय गांव के पास ही नाव नदी में डूब गयी। नाव पर 24 लोग सवार थे, इसमें से 20 लोग सुरक्षित निकल आये और चार व्यक्ति लापता हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।