उप्र : ट्रक चालक से रिश्वत लेते 4 वनकर्मी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वन विभाग के चार कर्मचारी मंगलवार को ट्रक चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 22:09 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वन विभाग के चार कर्मचारी मंगलवार को ट्रक चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्रीय वन सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ दुबे व वनकर्मी चंद्रप्रकाश पाठक, पटेश्वरी प्रसाद और हरीश कुमार वन विभाग कॉलोनी ब्लॉक रोड पर ट्रक मालिक अरुण शुक्ल से लकड़ी लदे ट्रक के वैध कागजात होने के बावजूद 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत लेते हुए कोतवाली पुलिस ने चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने कहा कि पकड़े गए वन कर्मियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।