उप्र : सड़क हादसे में आलापुर के 2 लोगों की जान गई, 5 घायल
अंबेडकरनगर जनपद में हुई सड़क दुर्घटना में आलापुर अंचल के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;
अंबेडकरनगर-आलापुर। अंबेडकरनगर जनपद में हुई सड़क दुर्घटना में आलापुर अंचल के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की मौत की खबर गांव में पहुंचने से कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के परसनपुर गांव निवासी उदयभान मिश्र अपने कई अन्य सगे-संबंधियों के साथ रायबरेली जनपद में रिश्तेदार नवीन पांडेय के घर प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। सुबह वापस आते समय बोलेरो वाहन अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बांदा टांडा राजमार्ग पर एचएएल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार मवेशियों से भरी ट्रक से टकरा गई, जिसमें मौके पर बोलेरो में सवार सुरेशचंद्र पांडेय निवासी परसनपुर तथा पप्पू मिश्रा निवासी नरवा पीतांबरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बोलेरो में सवार मालती पत्नी सुरेशचंद्र पांडेय निवासी परसनपुर, शांति मिश्रा तथा दुर्गेश पांडेय निवासी गुगुलपट्टी, सावित्री देवी पत्नी सतई निवासी चांदीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में जारी है। मौत की खबर जब मृतकों के गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।
मुंशीगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उदयभान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा दुर्घटना करने वाले वाहन को चालक समेत कब्जे में ले लिया गया है।