उप्र : मुजफ्फरनगर में 2 डकैत गिरफ्तार, 48,000 रुपये बरामद
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए 48,000 रुपये और हथियार बरामद किए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-23 21:17 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए 48,000 रुपये और हथियार बरामद किए हैं।
एसएसपी अनंत देव ने सोमवार को बताया, "मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस की सोमवार तड़के शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल सौरम में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल से दो डकैतों राहुल और अनीश को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, 4 जीवित व एक खोखा कारतूस, एक मस्कट 315 बोर, तीन जीवित व दो खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल एवं लूट के 48,000 रुपये बरामद हुए।"
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद रुपये शाहपुर थाना क्षेत्र में की गई डकैती के हैं, जिसके संबंध में शाहपुर थाना में मामला दर्ज है।