उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के परिवार से मध्यप्रदेश आकर बसने की अपील : कमलनाथ
कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के मामले में दिए गए उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए पीड़ित युवती और उसके परिवार से अपील की है कि वे मध्यप्रदेश में आकर बस जाएं;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित के मामले में दिए गए उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए पीड़ित युवती और उसके परिवार से अपील की है कि वे मध्यप्रदेश में आकर बस जाएं।
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि न्यायालय का फ़ैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी युवती की मां व परिजनों से वे अपील करते हैं कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय ले। मध्यप्रदेश सरकार पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।
उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य।
यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की माँ व परिजनो से में अपील करता हूँ कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय ले।
हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।
1/2
उन्होंने कहा कि सरकार युवती का बेहतर इलाज करवाएगी। उसकी बेहतर शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व निभाएगी। किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होने देगी। दिल्ली केस ट्रांसफ़र होने पर दिल्ली आने- जाने की भी पूर्ण व्यवस्था करेगी। युवती का प्रदेश की बेटी की तरह ख़याल रखा जाएगा।