अज्ञात वाहन की टक्कर एक छात्र की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के खंडवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए;

Update: 2018-01-27 16:30 GMT

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का समारोह था। तीनों छात्र वहां कार्यक्रम देखने के बाद मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में दिनेश बलराम (10) की मौत हो गयी, जबकि राहुल और आदित्य घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

 

Tags:    

Similar News