अज्ञात व्यक्ति ने बांटा जहरीला चॉकलेट, 10 बच्चे बीमार
कुछ दिन पहले खमतराई और सकरी में स्कूली बच्चों को जहरीला चाकलेट खिलाने की घटना के बाद आज अमेरी के प्रायमरी स्कूल परिसर में बच्चों को अज्ञात बाइक सवार ने विषाक्त चाकलेट बांट दिया;
बिलासपुर। कुछ दिन पहले खमतराई और सकरी में स्कूली बच्चों को जहरीला चाकलेट खिलाने की घटना के बाद आज अमेरी के प्रायमरी स्कूल परिसर में बच्चों को अज्ञात बाइक सवार ने विषाक्त चाकलेट बांट दिया, जिसे खाने के सिम्स में भर्ती कराया गया वहीं अज्ञात व्यक्ति शिक्षकों के पहुंचते ही भाग निकला। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी सिम्स पहुंच गए। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। अज्ञात व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
आज सुबह अमेरी प्रायमरी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रसाद के रूप में पीपरमेंट खाकर बच्चियां बेहोश होने लगी। आनन-फानन में बेहोशी की हालत में बच्चों को सिम्स में भर्ती किया गया है। अमेरी में प्रसाद के रूप में बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाए जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूली बच्चों को प्रसाद बांटने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव दलबल के साथ सिम्स पहुंचे। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है। बच्चों के बयान लिए जा रहे हैं। 15 पहले भी सरकंडा क्षेत्र में एक नाकाबपोश ने छोटे बच्चों को जहरीला चॉकलेट खिलाया था और बच्चे बेहोश हो गए थे। आज तो अमेरी में बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति पहुंचा था और बच्चों को प्रसाद के रूप में जहरीला पीपरमेंट दे दिया जिसे खाते ही बच्चे बेहोश होने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे एक युवक बाइक में सवार होकर अमेरी प्रायमरी स्कूल पहुंचा बीच बस्ती में गेट के पास खेल रहे बच्चों को युवक ने अपने पास बुलाया और प्रसाद कहकर बच्चों को आरेंज कलर का पीपरमेंट बांटने लगा। एक बच्ची पीपरमेंट खाने के बाद स्कूल के कमरे में पहुंची तो वह बेहोश होने लगी। इसी बीच एक शिक्षिका बाहर आई और देखा कि कुछ बच्चे भी प्रसाद के रूप में पीपरमेंट खा रहे हैं। स्कूल के गेट के पास खड़े युवक को देखते ही स्कूल की शिक्षिकाएं उसके पास पहुंची लेकिन भीड़ को देखते ही बाइक में सवार युवक भाग निकला। इधर तब तक 10-12बच्चों ने पीपरमेंट खाना शुरू कर दिया। एक बच्ची के बहोश होते ही दूसरे बच्चों से शिक्षिकाओं ने पीपरमेंट छिन लिया और बेहोश हो रहे बच्चों को आटो में लेकर शिक्षक सिम्स पहुंंचे। यहां पर सिम्स में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। चकरभाठा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अज्ञात युवक द्वारा प्रसाद के रूप में बांटा गया पीपरमेंट जब्त कर लिया है। एएसपी नीरज चंद्राकरका कहना है कि पीपरमेंट को केमिकल्स में भिगोया गया था और प्रसाद के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बांट दिया है। युवक की तलाश की जा रही है।
ये बच्चे हैं भर्ती
निभा कुर्रे पिता हेमचंद बंजारे 7 वर्ष, मीनाक्षी यादव पिता उद्धव यादव 7 वर्ष, आरती पिता गोविंद 5 वर्ष, विनय जांगड़े पिता लाल सिंह 6 वर्ष, अर्चना यादव पिता मनोज 7 वर्ष, सोनम कुशवाहा पिता संजय 8 वर्ष, अंचल डहरिया पिता धन्नु डहरिया 7 वर्ष, वंदना यादव पिता मनोज 6 वर्ष, सतीष पिता सुंदरलाल 10 वर्ष, पायल बंजारे पिता हेमचंद बंजारे 7 वर्ष को सिम्स के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया गया।
बच्चोंको चाकलेट खिलाने वाला शख्स चाकलेट देकर तुरंत रफूचक्कर हो गया। अमेरी प्राथमिक शाला की शिक्षिका रूपांजली थवाईट ने बताया कि बच्चों की हालत खराब होते देख तुरंत उनके मुंह से चाकलेट निकालवाकर फेंका गया और सिम्स पहुंचाया गया।
खमतराई में भी हुई थी घटना
22 दिन पहले भी शहर से लगे ग्राम खमतराई के नयापारा तालाब के पास बच्चे खेल रहे थे। तभी दो नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति कार से आये और गणेश विसर्जन का प्रसाद कहकर बच्चों को चाकलेट दिया था। जिसके खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी, उस समय 13 बच्चों को सिम्स में व 5 बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज यह दूसरी घटना घट गई। इसके बाद भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
बिहारी बोली... स्केच तैयार
बच्चों को पीपरमेंट बांटने वाले अज्ञात व्यक्ति की शहर की तरफ आने की सूचना पर पुलिस ने आला अधिकारियों ने घेराबंदी की थोड़ी ही देर में पुलिस ने शहर के कई जगहों पर वाहनों को रोककर पूछताछ भी की। वहीं गांव वालों व बच्चों का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति बिहारी बोली में बात कर रहा था। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बयान पर उक्त व्यक्ति का स्केच बनाया जा रहा है।
चाकलेट जांच के लिए भेजा गया
अमेरी स्कूल में बच्चों को आरेंज पीपरमेंट खिलाने वाले दो अज्ञात व्यक्ति गांव वालों व स्कूल स्टाफ को देखकर तुरंत भाग खड़े हुए इसी आपाधापी में कुछ चाकलेट गिर गये जिसे स्कूल स्टाफ ने सुरक्षित रखा है। वहीं पुलिस ने चाकलेट को परीक्षण के लिए भेज दिया है। परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि वह एक्सपायरी थी कि उस चाकलेट में कुछ केमिकल या नशीली चीज मिली हुई थी।
जागरूकता जरूरी
बाइक से दो अज्ञात लोग स्कूल पहुंचे थे जहां उन्होंनें आरेंज कलर की टॉफी बच्चों को दी। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें देखा गया है उसके हिसाब से स्केच तैयार किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्कूल स्टॉफ ने अपनी जवाबदारी दिखाई है। ऐसी यह दूसरी घटना है। इसके लिए समाज को जागृत होना चाहिए। बच्चों को सिखाया जाये कि दूसरे या कुछ भी दी हुई चीच न खायें।
अधिकारी, प्राचार्यों को निर्देश
सभी एडीईओ, बीईओ व एबीईओ को निर्देश दिया गया है कि संकुल प्रभारी व प्राचार्यों को सतर्क रहने की सलाह दें। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति के स्कूल में दिखाई देने पर हल्ला मचाया जाए। उसके अलावा सभी बच्चों को स्कूल आते-जाते समय खाने की सामग्री देने पर न लेने की शिक्षा दें।