अज्ञात लोगों ने इलाहाबाद में तोड़ी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की;

Update: 2018-03-31 10:13 GMT

नई दिल्ली।  मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं अभी भी जारी है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यह घटना झूंसी में त्रिवेणीपुरम के पास शुक्रवार की रात को हुई, जब कुछ लोगों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

#Allahabad: Statue of BR Ambedkar vandalised by miscreants in Jhunsi's Trivenipuram. #UttarPradesh pic.twitter.com/jJyfMdjALR

— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2018


 

हमलावरों ने बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति से उनके सिर को अलग कर जमीन पर गिरा दिया है। सुबह लोगों ने जब यह देखा तो हंगामा शुरु कर दिया।  मामलें की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामला दर्ज कर इलाके में पुलिस की गस्त बढ़ा दी है।  पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी अराजक तत्वों ने पेरियार, लेनिन, महात्मा गांधी जैसे अन्य लोगों की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।  गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कागजों में बाबा साहेब के नाम में आधारिक रूप से रामजी शब्द को जोड़ने की घोषणा की थी। अब इस फैसले के बाद मूर्ति को नुकसान पहुंचा कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। 

प्रशासन ने इस मूर्ति को तुरन्त बदलने के आदेश दिए हैं। 

 


 

Tags:    

Similar News