लोकसभा चुनाव से पहले सम्पन्न हों विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं : नाईक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को परीक्षाएं समय पर कराए जाने के निर्देश दिए हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को परीक्षाएं समय पर कराए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल राज्य विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति भी होते हैं।
राज्यपाल ने कुलपतियों को प्रेषित अपने पत्र में कहा है, "विश्वविद्यालय सभी विषयों एवं पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं फरवरी के अन्तिम सप्ताह से 31 मार्च तक सम्पन्न कराएं तथा उत्तर पुस्तिकाओं का समयबद्ध मूल्यांकन कराकर 15 जून से पूर्व परिणाम घोषित करें। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाएं।"
नाईक ने पत्र में कहा है, "विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर प्रभावी नियंत्रण करने, परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने की ²ष्टि से परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण का कार्य तत्परतापूर्वक किया जाए। शैक्षणिक सत्र विनियमित करने तथा परीक्षाओं को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारी पूरी करें।"