कुशीनगर, देवरिया का दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री कलराज

सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मामले के केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र 28 व 29 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर व देवरिया में रहेंगे;

Update: 2017-08-27 22:57 GMT

लखनऊ। सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मामले के केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र 28 व 29 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर व देवरिया में रहेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कलराज 28 अगस्त को हवाई मार्ग द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मिश्र दोपहर 1:30 बजे कुशीनगर के सेवरही में 'न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि' और कृषि मंत्रालय द्वारा किसान विज्ञान केंद्र, सरगटिया के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मिश्र शाम 3 बजे कुशीनगर के तमकुही राज विधानसभा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

प्रभारी के मुताबिक, मिश्र 29 अगस्त को सुबह 10 बजे देवरिया में पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा 11 बजे जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करेंगे एवं दोपहर 12 बजे गंगा वाटिक हनुमान मंदिर में होने वाले न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

Tags:    

Similar News