इंडस्ट्री में 20 साल तक टिके रहना अकल्पनीय : अभिषेक

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और यह फिल्म उनके लिए हमेशा खास बनी रहेगी।;

Update: 2020-06-30 20:22 GMT

मुंबई ।  अभिनेता अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और यह फिल्म उनके लिए हमेशा खास बनी रहेगी। अभिषेक ने इस इंडस्ट्री में दो दशक बिता लिए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

अभिषेक लिखते हैं, "पीछे मुड़कर अपने 20 साल के इस सफर को देखना एक दुआ और विशेषाधिकार की तरह है। कोई भी कलाकार आपको यह बताएगा कि किसी फिल्म में काम करना एक बहुत सम्मान की बात है, लेकिन बीस साल तक टिके रहना अकल्पनीय है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अभी शुरुआत ही की है। अभी काफी कुछ साबित करना है, काफी कुछ करना है और मैं यह सब करने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।"

अभिषेक ने अपने इस पोस्ट में उन्हें लॉन्च करने के लिए अपने पहले निर्देशक जेपी दत्ता और अपनी पहली सह-कलाकार करीना कपूर खान का भी शुक्रिया अदा किया।

Full View

Tags:    

Similar News